
जैसलमेर (Jaisalmer) स्थानीय महिषासुर मर्दनी मन्दिर हजूरी समाज के प्रांगण में समाज कार्यकारणी और संरक्षक मण्डल की सयुंक्त बैठक रखी गई। श्री हजूरी समाज मीडिया प्रभारी भीमसिंह पवार ने बताया कि बैठक के प्रारंभ में गत दिनों में हुई बस दुखान्तिका एवं समाज के देवलोकगमन हुई आत्माओं की शांति के लिए 2 मिनट की श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। तत्पश्चात विधिवत पूर्व बैठक के बिंदुओं पर चर्चा की गई । वर्तमान में प्रगतिरत महिषासुर मर्दनी जीर्णोद्धार कार्य का विवरण बताया गया। समस्त भामाशाहो के सहयोग ध्वनि मत से प्रशंषा की गई, बैठक में कमल सिंह भाटी ( अध्यक्ष ), भैरु सिंह महेचा ( संयोजक ), नारायण सिंह पाऊ ( महासचिव), गोरधन सिंह चौहान ( वरिष्ठ उपाध्यक्ष ),भंवर सिंह महेचा ( उपाध्यक्ष ), राजेन्द्र सिंह भाटी ( कोषाध्यक्ष ), दलपत सिंह पंवार ( सह कोषाध्यक्ष ), गणपत सिंह सौलंकी ( सह सचिव ), रमन सिंह भाटी ( संगठन मंत्री ), रमन लाल पंवार, मोहन सिंह भाटी, दामोदर सिंह तंवर, मोती सिंह तंवर, सुजान सिंह चौहान, अर्जुन सिंह सिसोदिया, प्रेम सिंह चौहान, चंद्रवीर सिंह पंवार, अजयपाल सिंह भाटी, दलपत सिंह पाऊ, महेंद्र सिंह तंवर, भीम सिंह पंवार, विक्रम सिंह भाटी, अर्जुन सिंह भाटी, प्रेम सिंह राठौड़, विक्रम सिंह राहड़, राहुल राठौड़, प्रेम सिंह सौलंकी, रंजीत सिंह सिसोदिया उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
