
जैसलमेर (Jaisalmer) सेंट पॉल विद्यालय में निर्वाचन साक्षरता क्लब तहत मतदाता जागरूकता अभियान संबंधी समूह रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें विद्यालय के छात्राओं ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। रंगोली के माध्यम से वोट के अधिकार का उपयोग करने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती प्रियंका सिंह ने बताया कि कक्षा नवमी की छात्राओं ने उत्साह पूर्वक रंगोली प्रतियोगिता में हिस्सा लिया तथा अपने मत का अधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया। विद्यालय प्रधानाचार्य फादर मैथ्यू ने बताया कि ELC कार्यक्रम के तहत प्रतिमाह विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है, जिससे कि लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता उत्पन्न की जा सके। प्रतिमाह आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थी अपने प्रतिभाओं का प्रदर्शन करने के साथ-साथ ही मतदान के अधिकार का प्रयोग करने का संदेश भी देते हैं।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
