जैसलमेर। जिले में पड़ रही भीषण गर्मी और हिट वेव के अलर्ट के बीच आमजन को राहत पहूचाने का सिलसिला जारी है। नगरीय क्षेत्रों में नगर परिषद द्वारा गाँधी दर्शन हनुमान सर्किल के आगे किये गए इंतजाम स्थल पर जिला कलक्टर ने पहुँच कर शीतल पानी पीकर व्यवस्था पर संतोष जताया इस अवसर पर नगरपरिषद आयुक्त लजपालसिंह सोढा उपस्थित थे।
जिला कलेक्टर ने नगर परिषद द्वारा छाया पानी के इंतजामों के निरीक्षण के दौरान राहत स्थलों पर शीतल जल के अलावा नींबू पानी और छाछ भी उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने भामाशाहों और दानदाताओ से भी आम जनता को राहत पहूचाने को सहयोग की अपील की। जिला कलेक्टर ने रेलवे स्टेशन पार्किंग, हनुमान मंदिर बिजली घर में छाया पानी की व्यवस्था का निरीक्षण किया।
रिपोर्ट: कपिल डांगरा, जैसलमेर