
जैसलमेर (Jaisalmer) जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने अधिकारियों के साथ बजट घोषणा वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 की प्रगति एवं अनुपालना की विस्तार से समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बजट घोषणा में स्वीकृत कार्यो को समय सीमा में पूरा करायें साथ ही इस पर विशेष फोकस रखें ताकि बजट घोषणा का धरातल पर आमजन को लाभ मिलें। उन्होंने विभागवार बजट घोषणा की विस्तृत चर्चा की एवं अधिकारियों को कहा कि वे बजट घोषणा की अनुपालना में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें एवं समय पर कार्य सम्पादित करें। जिला कलक्टर श्री सिंह ने सोमवार को जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रुप से आमजन के हित से जुड़ी सेवाएॅं जैसे पानी-बिजली, चिकित्सा, शिक्षा, इत्यादि विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इन बजट घोषणाओं की विशेष मॉनेटरिंग करते हुए समय पर कार्य करवायें ताकि इसका पूरा लाभ लोगों को मिले।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
