
जैसलमेर (Jaisalmer) जिले में बाल श्रम, बंधक श्रम एवं निर्माण श्रमिकों के उत्थान एवं कल्याण के लिए गठित जिला स्तरीय समितियों की बैठक का आयोजन जिला कलक्टर, जैसलमेर प्रतापसिंह की अध्यक्षता में किया गया ।
बैठक के दौरान सदस्य सचिव एवं श्रम कल्याण अधिकारी जैसलमेर सुरेश कुमार सभी समितियों के कार्यो, मानक संचालन प्रक्रिया के बारे में बिन्दुवार विस्तार से जानकारी प्रदान की। बैठक में जिला कलक्टर ने सर्वप्रथम बाल श्रम एवं बंधक श्रम पर सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया कि आपसी सामजस्य स्थापित कर पूर्व की भांति कार्यवाही की जावें, एवं संभावित स्थलों पर औचक निरीक्षण किये जाये, वर्तमान में पर्यटन आवक के चलते संबंधित विभाग बाल श्रम के संबंध में सचेत होकर बेहतर ढंग से गंम्भीरतापूर्वक कार्य करें एवं बाल श्रम करावने वाले नियोजकों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर श्री सिंह ने भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में विभागीय प्रगति की समीक्षा कर सभी संबंधित विभागों को श्रम विभाग से संबंधित सूचनाएं समय पर भिजवाये जाने बाबत् निर्देशित किया ।
रिपोर्ट- कपिल डांगरा