
जैसलमेर (Jaisalmer) मनरेगा बचाओ संग्राम” को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष अमरदीन फ़कीर ने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहनसिंह की सरकार ने देश के गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को उनके घर के नजदीक सुलभ रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से महात्मा गांधी नरेगा रोजगार गारंटी योजना लागू की थी। लेकिन वर्तमान मोदी सरकार ने इस योजना को धीरे-धीरे कमजोर करते हुए लगभग बंद कर दिया है, जो गरीब और मजदूर वर्ग के साथ अन्याय है।फकीर ने बताया कि “मनरेगा बचाओ संग्राम” के तहत रविवार को अंबेडकर पार्क स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष एक दिवसीय उपवास रखा जाएगा।जिला प्रभारी राजेंद्र मूंढ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मनरेगा को बचाने के लिए गांव-गांव, घर-घर और प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचेगी पूर्व मंत्री शालेमोहम्मद, पूर्व विधायक रूपाराम ने भी अपने विचार रखे
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
