
जैसलमेर (Jaisalmer) मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेंद्र कुमार पालीवाल (Dr. Paliwal) द्वारा रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनगढ़ व नाचना तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्नू का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों व विभागीय कार्मिकों को टीबी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत निर्धारित गतिविधियों का क्रियान्वयन करने व टीबी मरीजों को निक्षय पोषण योजना अंतर्गत लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने लाडो योजना व जननी सुरक्षा योजना के पात्र लाभार्थियों को अविलंब प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने के निर्देश दिए तथा मौसमी बीमारियों के प्रबंधन क्षेत्र में एंटी लार्वा गतिविधियों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने, चिकित्सा संस्थान में निःशुल्क दवाओं की उपलब्धता, मरीजों की हो रही जांचों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कार्य क्षेत्र में मौसमी बीमारियों मलेरिया डेंगू आदि से बचाव के लिए बेहतर प्रबंधन बनाए रखने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि चिकित्सा व्यवस्थाओं को लेकर कोई भी लापरवाही या कमी सामने आती है तो चिकित्सा संस्थान के प्रभारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने चिकित्सा संस्थान मोहनगढ़ में बीपीएचयू के निर्माणाधीन भवन का सूक्ष्मता से अवलोकन किया। उन्होंने चिकित्सा संस्थानों के लेबर रूम व वार्डो का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए तंबाकू फ्री यूथ कैंपेन का करें। प्रभावी क्रियान्वयन डॉ पालीवाल ने निरामय राजस्थान कार्यक्रम व तंबाकू फ्री यूथ कैंपेन का कार्यक्षेत्र में प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कर जन जागरूकता के कार्य को गति प्रदान देने के निर्देश दिए, उन्होंने एनसीडी स्क्रीनिंग कार्य आभा आईडी निर्माण कार्य, नियमित टीकाकरण कार्य, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों की समीक्षा की , डॉ पालीवाल ने एनसीडी स्क्रीनिंग के कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों से मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना आदि विभागीय कार्यक्रमों एवं योजनाओं की प्रगति के संबंध में भी विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्धारित कार्य योजना अनुसार नियमित टीकाकरण तथा संस्थागत प्रसव के लक्ष्य को शत प्रतिशत प्राप्त करने हेतु सार्थक प्रयास करने के निर्देश दिए तथा मिसिंग डिलीवरी के संबंध में जानकारी प्राप्त कर पोर्टल इंद्राज करने की बात कही।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
