
जैसलमेर (Jaisalmer) महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति जैसलमेर द्वारा प्रतिदिन शांति,अहिंसा, प्रेम और सद्भभावना का संदेश देने के लिए प्रभात फेरी का संचालन एक नवम्बर शनिवार से शुरू किया गया है। महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के युवा समन्वयक दिलीप सिंह ने बताया कि रोज सुबह 6 बजे गांधी दर्शन, हनुमान चौराहा से यह प्रभात फेरी प्रारम्भ हो कर जैसलमेर शहर के विभिन्न गली, मौहला और वार्डों में निकाली जाएगी। इस प्रभात फेरी में शांति, सत्य, अहिंसा, प्रेम और सद्भभावना के लिये प्रेरणादायी भजनो,गीतों और नारों के माध्यम से मानवीय एकता का सन्देश दिया जायेगा। दिलीप सिंह सोलंकी बरमसर ने बताया कि पूर्व में भी भारत जोड़ो यात्रा के तहत 443 दिन लगातार प्रभात फेरी का संचालन जैसलमेर मे किया गया था। जिसमें सर्दी, गर्मी, बरसात के दिनों मे भी सभी साथियो ने अपना योगदान देकर जैसलमेर मे मिसाल कायम की थी। जैसलमेर के साथ ही भ्रमण पर देश के कोने कोने से आने वाले सैलानियों ने भी प्रभात फेरी की खूब सराहना की थी। इसमें जैनाराम सत्याग्रही द्वारा सभी 443 दिन हिस्सा लेकर अनुकरणीय उदाहरण पेश किया था। इस बार 1 नवम्बर शनिवार से महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के समन्वयक श्री उम्मेद सिंह तंवर के नेतृत्व मे शुरू हुई इस प्रभात का संयोजक प्रताप चंद दैया को बनाया गया है। आगामी दिनों मे वेशभूषा के साथ प्रभात फेरी का संचालन होगा तथा गांवों मे भी इस तरह की प्रभात फेरी निकालने के प्रयास किये जायेंगे।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
