
जैसलमेर (Jaisalmer) राजस्थान की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्यरत संभली ट्रस्ट ने मंगलवार को एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में 109 प्रशिक्षित महिलाओं को सिलाई मशीनें और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए, ताकि वे अपने दम पर आजीविका अर्जित कर सकें और आत्मनिर्भर जीवन की ओर कदम बढ़ा सकें। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि श्री अशोक गोयल (महिला एवं बाल विकास अधिकारी), श्रीमती मेघना कुमारी नाचना, श्री दिलीपसिंह झाडोली, कर्नल डूंगरसिंह , श्रीमती लोरी और श्री भानुप्रताप सिंह सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों ने महिलाओं के उत्साह की सराहना की और संभली ट्रस्ट के कार्यों को समाज के लिए प्रेरणा बताया।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
