
रेवदर (Revder) पुलिस ने रेवदर में ऑनलाइन जुआ-सट्टा के खिलाफ बड़ी और सटीक कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। जिला मुख्यालय की विशेष टीमों सहित रेवदर वृत व थानों की संयुक्त टीमों ने आधी रात को रोही रेवदर क्षेत्र के एक खेत में बने मकान पर दबिश देकर 23 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से 05 लैपटॉप, 43 मोबाइल फोन, 23 केलकुलेटर, वाई-फाई बॉक्स, चार्जर, अंकों की पर्चियां, पेन सहित 47,930 रुपये नकद बरामद किए हैं। बरामद इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से लाखों रुपये के सट्टे का हिसाब किताब मिलने की बात सामने आई है। यह कार्रवाई महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज राजेश मीणा द्वारा अवैध गतिविधियों पर रोकथाम अभियान के तहत की गई। एसपी डॉ. प्यारे लाल शिवरान को मिल विशेष इनपुट के आधार पर डीएसटी, क्यूआरटी, डीसीआरबी व जिला मुख्यालय की विशेष टीमों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई को अंजाम दिया।सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली कि भंवर गिरी गोस्वामी निवासी चंदोंडा, जिला उदयपुर द्वारा रोही रेवदर में अपने काश्तकार खेत पर बने किराए के मकान में बाहरी लोगों को बुलाकर रात के समय ऑनलाइन अंक लिखकर जुआ-सट्टा का कारोबार किया जा रहा है। सूचना की तस्दीक के बाद पुलिस टीमों ने आधी रात को दबिश दी और 23 जुआरियों को गिरफ्तार किया। इनमें से 3 आरोपी लैपटॉप पर जबकि शेष 20 आरोपी मोबाइल फोन, केलकुलेटर और हाथ से लिखी पर्चियों के माध्यम से सट्टा लगाते पाए गए।,,,,गिरफ्तार आरोपियों में गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान के विभिन्न जिलों के निवासी शामिल हैं। गुजरात के कच्छ (5), अहमदाबाद (4), पाटन (1), वलसाड (1), बनासकांठा (1), महाराष्ट्र के मुंबई (1), ठाणे (1), वासिम (1) तथा राजस्थान के सलुम्बर (7) और उदयपुर (1) जिले के आरोपी शामिल हैं।।आरोपी अपनी पहचान छुपाने के लिए फर्जी सिम कार्ड का उपयोग करते थे और कृषि कुओं व गोपनीय स्थानों को ठेके पर लेकर रात के समय ऑनलाइन जुआ-सट्टा संचालित करते थे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उपयोग में लिए गए समस्त उपकरण जब्त किए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जब्त इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के डेटा का तकनीकी विश्लेषण किया जा रहा है। ऑनलाइन जुआ सट्टा में गिरफ्तार अभियुक्तगणमालचन्द्र उर्फ नानु भाई , अमित पुत्र नवीन भाई जाति पंचाल , विपुल कुमार पुत्र हंसमुखलाल जाति पटेल, प्रदीप पुत्र विक्रमसिंह जाति राजपुत, रवजी भाई पुत्र बुधाभाई जाति रेबारी, मनोज पुत्र मणीलाल गौर जाति ब्राह्मण , बज्जु पुत्र सोमा जाति रेबारी, नारायणगिरी पुत्र भवरगिरी जाति गोस्वामी , भगवत जनार्धन अहिर पुत्र जनार्थन अहिर जाति हिन्दुमहार , मेजा पुत्र माला जाति रेबारी , नरेन्द्र पुत्र प्रेमजी भाई जाति राजगोर ब्राह्राण , अमीत पुत्र गिरीश भाई लालाणी जाति गुर्जर , रेबारी पंचाण पुत्र सोमा भाई जाति रेबारी , भावेश पुत्र धीराजी जाति सुथार , हितेश गिरी पुत्र भवरगिरी जाति गोस्वामी , कन्हैयागिरी पुत्र लक्ष्मणगिरी जाति गोस्वामी , कल्पेश पुत्र रवीलाल राजगौर जाति ब्राह्मण , रमेश पुरी पुत्र गोतमपुरी जाति गोस्वामी , अल्पेश पुत्र हरगोविन्ददास प्रजापती जाति प्रजापति , सुनील पुत्र प्रहल्लाद गायकवाड जाति बुदीष्ट , जितेन्द्र सिंह पुत्र विजयसिंह जाति राजपुत , जियतराम पुत्र शंकरजी जाति मीणा , भवरगिरी पुत्र लक्ष्मणगिरी जाति गोस्वामी को गिरफ्तार किया।ऑनलाइन जुआ-सट्टा गिरोह पर बड़ी कार्रवाई, पुलिस टीम की अहम भूमिकाऑनलाइन जुआ-सट्टा के विरुद्ध की गई बड़ी कार्रवाई में रेवदर व साइबर थाना सिरोही की संयुक्त पुलिस टीम ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की। कार्रवाई का नेतृत्व मनोज कुमार गुप्ता, वृताधिकारी वृत रेवदर द्वारा किया गया। वहीं रामप्रताप सिंह, उप पुलिस अधीक्षक, साइबर थाना सिरोही के निर्देशन में साइबर टीम ने तकनीकी सहयोग प्रदान किया। मौके पर सीताराम, निरीक्षक एवं थानाधिकारी पुलिस थाना रेवदर के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस बल ने मुस्तैदी से कार्रवाई को अंजाम दिया। डीएसटी टीम प्रभारी कमल सिंह एवं डीसीआरबी सैल प्रभारी भवानी सिंह के साथ डीसीआरबी सैल के रमेश कुमार की भूमिका भी विशेष रूप से सराहनीय रही। इसके अतिरिक्त क्यूआरटी, डीसीआरबी, रेवदर थाना एवं महिला पुलिस थाना सिरोही के अधिकारी-कर्मचारियों ने भी सक्रिय योगदान दिया। जिसमें प्रभारी डीएसटी मय टीम सिरोही, दौलत सिंह, हैडकानि प्रभारी क्यूआरटी मय टीम, भवानी सिंह, हैड कानि. प्रभारी डीसीआरबी मय टीम सिरोही, रमेश कुमार, कानि. डीसीआरबी सैल, सिरोही, श्रवणकुमार कानि पुलिस थाना रेवदर, दिनेशकुमार कानि नंम्बर पुलिस थाना रेवदर, मोहनलाल कानि पुलिस थाना रेवदर, मजनलाल कानि पुलिस थाना रेवदर, सागरमल चालक कानि पुलिस थाना रेवदर, खेराजराम कानि पुलिस थाना रेवदर, नगाराम कानि पुलिस थाना रेवदर, वेलाराम कानि पुलिस थाना रेवदर, गोकुलसिंह कानि पुलिस थाना रेवदर, हुकमाराम कानि पुलिस थाना रेवदर।, देशाराम कानि पुलिस थाना रेवदर, मंजु म.कानि. महिला पुलिस थाना, सिरोही, सविता म.कानि महिला पुलिस थाना, सिरोही की भूमिका रही।
रिपोर्ट – रमेश माली
