
रानीवाड़ा (Raniwara) निकटवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरजवारा ने 69 वीं जिला स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता के 17 वर्ष छात्र- छात्राओ एवं 19 वर्ष छात्र- छात्राओ ने चारो वर्गो मे भाग लिया जिसमे 19 वर्ष छात्र वर्ग मे प्रथम स्थान पर चैंपियन, 19 वर्ष छात्रा वर्ग मे द्वितीय स्थान पर चैंपियन और 17 वर्ष छात्र वर्ग मे तृतीय स्थान पर चैंपियन रहे। वही 19 वर्ष छात्रा वर्ग मे प्रेरणा स्वामी और छात्र वर्ग मे गोविंद दान सर्वश्रेष्ठ खिलाडी रहे। योगासन खेल प्रतियोगिता मे चार प्रकार के खेलो का आयोजन हुआ जिसमे पारंपरिक योगासन सिंगल, रिथ्यमिक योगासन पेयर, अर्टिस्टिक सिंगल और अर्टिस्टिक पेयर के खेल हुए। 19 वर्ष छात्र वर्ग मे अर्टिस्टिक पेयर मे गोविंद दान और क्रिस कुमार प्रथम, छात्रा वर्ग मे राधा कुमारी और प्रेरणा स्वामी द्वितीय स्थान पर रही। वही 17 वर्ष छात्र वर्ग रिद्यमिक पेयर मे बलराम और प्रवीण कुमार द्वितीय स्थान, छात्रा वर्ग रिद्यमिक मे रंजिनी कुमारी और सवित्र कुमारी द्वितीय स्थान पर रही। 69 वीं जिला स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता 4 सितंबर से 7 सितंबर तक चाणक्य विद्या पीठ पावली मे आयोजित हुई। योगासन टीम विद्यालय पहुँचने पर प्रधानाचार्य गवरा राम पहाड़िया एवं समस्त स्टाफ ने खिलाडियों सहित टीम प्रभारी मोहन लाल और भवरी देवासी सहित सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। प्रधानाचार्य ने बताया की खिलाडियों की इस उपलब्धि को प्राप्त करने मे शारीरिक शिक्षक हितेश परिहार ने छात्र छात्राओ को पिछले दो महिनो से जब से स्कूल खुले है तभी से रोजाना अभ्यास करवाते थे इसके अलावा राजकीय अवकाश के दिन भी खिलाडियों को अभ्यास करवाया है जिसका आज परिणाम मिला। इस उपलब्धि के लिये शारीरिक शिक्षक को बहुत बहुत हार्दिक बधाई। शारीरिक शिक्षक हितेश परिहार राष्ट्रीय स्तर के योगा रेफरी भी है और मार्च 2025 मे आल इंडिया सिविल सर्विसेज योगासन चैंपियनशिप जो चंडीगढ़ मे आयोजित हुई थी उसमे राजस्थान सचिवालय की टीम से खेलते हुए राजस्थान को गोल्ड मेडल दिलाया था।
रिपोर्ट- मुकेश लखारा