Rajsamand (Rajsamand) माहेश्वरी सेवा समिति के सचिव प्रदीप लड्ढा ने बताया कि नवरात्रि महोत्सव पर भव्य डांडिया महारास अब दिनों दिन जोश और उत्साह के साथ किया जा रहा है सभी महिलाओं और पुरुष द्वारा गरबा रास हाथ से और डांडिया द्वारा अलग-अलग राउंड किया जा रहा है। आज जिले से महिला जिला अध्यक्ष प्रेमलता चेचानी , सचिव चंदा देवपुरा ,प्रदेश संयोजिका सरोज गट्टानी माहेश्वरी सेवा समिति के सरक्षक लक्ष्मी लाल लड्ढा, कमलेश बापड़ोत, अध्यक्ष महेंद्र देवपुरा, सचिव प्रदीप लड्ढा, माहेश्वरी महिला मंडल अध्यक्ष कृष्णा लड्ढा, सचिव लीला लड्ढा, माहेश्वरी युवा संगठन अध्यक्ष मोहित लड्ढा, सचिव विक्रांत लड्ढा , द्वारा अंबे मां की छवि पर पुष्पमाला ओर दीप प्रज्वलन किया गया। महा आरती सभी महिलाओं ने दीपक हाथ में लेकर आरती कर के डांडिया महारास की शुरुआत की गई। इसमें समाज के सभी परिवार वाले पारंपरिक वेशभूषा में पहन कर माता जी के चरणों में गरबा रास देर रात तक किया गया।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत