
Jaisalmer। जिले के सम इलाके के केशुओं की बस्ती गांव की सरहद में एक घायल विदेशी कुरजां पक्षी मिला। पर्यावरण प्रेमी राधेश्याम विश्नोई व सुमेरसिंह ने वन विभाग की टीम को जानकारी देकर मौके पर भेजा। वन विभाग की टीम ने घायल कुरजां पक्षी का रेस्क्यू किया। अब वन विभाग की टीम पक्षी का इलाज करवाकर जंगल में सुरक्षित छोड़ेगी।
बताया जा रहा है कि इलाके से गुजर रही बिजली की हाईटेंशन लाइनों से टकराकर कुरजां पक्षी घायल हुआ है। वन्य जीव प्रेमी सुमेरसिंह भाटी ने बताया कि कुरजां पक्षी के अपने वतन लौटने के दिन है और उससे पहले कुरजां पक्षी के घायल होने से सभी पक्षी प्रेमी दुखी है। सुमेरसिंह ने बताया कि इस इलाके में प्रशासन को बिजली की लाइनों को भूमिगत करवाना चाहिए।
मारवाड़ की गृहणी शान्तिदेवी ने बताया कि सदियों से कुरजां पक्षी को धर्म बहिन मान कर विदेश में नौकरी करने वाले अपने पति को कुरजां पक्षी के माध्यम से पत्र भेजने का लोकप्रिय गीत बना है। गीत में कुरजां पक्षी द्वारा गृहणी के विदेश में बैठे पति को पत्र पहुंचाने का उल्लेख है।राज्य एवं केंद्र सरकार को विद्युत उत्पादन वाली तारों को अंडरग्राऊंड करवा कर पक्षी हत्या के पाप से बचना चाहिए।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा