
जैसलमेर। हिंदू नव वर्ष आयोजन समिति की महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार (21 मार्च 2025)को संपन्न हुई, जिसमें आगामी नव वर्ष समारोह की विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष हिंदू नव वर्ष का समाजोत्सव 30 मार्च को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को धूमधाम से मनाया जाएगा।
बैठक में संरक्षक डॉ. दाऊलाल शर्मा व अमृतलाल दैया की उपस्थिति में राजेंद्र शर्मा को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। मनोनीत अध्यक्ष श्री शर्मा ने आयोजन समिति में उपाध्यक्ष अमृत सैन सचिव अमृत भूतड़ा सह-सचिव जमना पुरोहित कोषाध्यक्ष विजय बीसानी प्रचार प्रमुख गिरिराज डावाणी सहित सभी को दायित्व की घोषणा कर कार्य का विभाजन किया । समारोह को आकर्षक और भव्य बनाने के लिए नगर के प्रमुख चौराहों पर भगवा ध्वज, पताकाएं और बैनर लगाने का आग्रह किया गया।
रंगोली सजाने एवं समस्त नगर व निकट के देवस्थान पर नवर्ष के शुभारंभ पर पुजारियों से आग्रह किया जाएगा कि एक तय समय पर शंखनाद व नगाड़ा वादन हो । नव वर्ष की पूर्व संध्या पर नगर में विभिन्न स्थानों पर महिलाओं की भजन मंडलियों द्वारा कीर्तन किया जाएगा। सभी आयोजनों की जिम्मेदारी कार्यक्रम प्रमुख को सौंपी गई। आयोजन समिति ने नगरवासियों से अपील की है कि वे इस शुभ अवसर पर अपने घर पर भगवा पताका लगाए, आए नववर्ष पर घर के आगे रंगोली बनाएं।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा