
सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम-2025 के अंतर्गत जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र, भीलवाड़ा (Bhilwara) के तत्वावधान में शुक्रवार से उद्योग एवं खादी प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू, पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि प्रशांत मेवाड़ा, द्वारा मां सरस्वती की पूजा-अर्चना एवं मोली बंधन खोलकर किया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि यह प्रदर्शनी स्थानीय कारीगरों, उद्यमियों एवं स्वयं सहायता समूहों को अपने उत्पाद प्रदर्शित व विपणन करने का सशक्त मंच प्रदान करेगी। उन्होंने आमजन से स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन देने हेतु प्रदर्शनी का अवलोकन करने की अपील की। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव ने उद्यमियों एवं आर्टीजनों से संवाद कर उत्पादों की बारीकियों को जाना। मेवाड़ा ने कहा कि यह आयोजन न केवल स्थानीय उद्योग व व्यवसाय को बढ़ावा देगा बल्कि आमजन को स्वरोजगार व सरकारी योजनाओं की जानकारी से भी लाभान्वित करेगा। प्रदर्शनी में खादी एवं ग्रामोद्योग से जुड़े खेस, चद्दर, तौलिए, बेडशीट, जैकेट, कुर्तियां आकर्षण का केंद्र बने। जिले के वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (व्क्व्च्) दृ टेक्सटाइल उत्पाद से संबंधित विशेष स्टॉलों में बीएसएल, संगम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सीमलेस गारमेंट्स, क्रिस्टल, जस्टफेब प्राइवेट लिमिटेड, शुभलक्ष्मी सिंटेक्स के एक्सपोर्ट क्वालिटी टैक्सटाइल उत्पाद प्रमुख आकर्षण रहे। बुनकर जगदीश सोनी ने हस्तनिर्मित उत्पाद प्रस्तुत किए। महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित साबुन, आचार, भगवान के वस्त्र, बैग व अन्य घरेलू एवं हस्तशिल्प उत्पादों को भी विशेष सराहना मिली। बैंक ऑफ बड़ौदा एवं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा वित्तीय सेवाओं व योजनाओं की जानकारी दी गई। चिकित्सा विभाग ने निःशुल्क बीपी एवं डायबिटीज जांच सहित परामर्श उपलब्ध कराया। प्रदर्शनी के दौरान अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग की औद्योगिक भागीदारी एवं स्वरोजगार स्थापित करने हेतु डॉ. भीमराव अंबेडकर राजस्थान दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना का शिविर भी आयोजित किया गया। साथ ही राजस्थान सरकार की औद्योगिक विकास से जुड़ी योजनाएं जैसे राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2024, ओडीओपी पॉलिसी, निर्यात प्रोत्साहन, एमएसएमई नीति, टेक्सटाइल एंड अपरेल, डाटा सेंटर नीति, विश्वकर्मा युवा उद्यमी प्रोत्साहन योजना तथा भारत सरकार की प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं पीएम विश्वकर्मा योजना के बैनर, पोस्टर व ब्रोशर प्रदर्शित कर जानकारी दी गई। उद्घाटन समारोह में लघु उद्योग भारती अध्यक्ष शंभु प्रसाद काबरा, रविन्द्र जाजू, लघु उद्योग भारती चित्तौड़ प्रांत के महेश हुरकट, टैक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन उपाध्यक्ष प्रेमस्वरूप गर्ग, मेवाड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज से एस.एस. राजावत, जिला लघु उद्योग संघ के राजकुमार पोखरना, रीको के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक नैनावटी, एआरएम निशांत कुमावत, लघु उद्योग भारती महिला अध्यक्ष पल्लवी लढा, सीए राकेश सोमानी, अमित कुमार सेठ, ईष्वर वैष्णव एवं जयपुर से आये निर्यात दस्तावेज विशेषज्ञ सीए अतुल कुमार सहित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि, उद्यमी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल