थार नगरी बाड़मेर (Barmer) सीमावर्ती जिले बाड़मेर के गडरा रोड कस्बे में हुई लूट की वारदात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बेहतर घंटे में वारदात का पर्दाफाश कर चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है मेडिकल की अलग अलग दुकानों पर काम करने वाले युवको ने अल्प समय में धन कमाने के लिए मिलकर इस मेडिकल व्यवसाय के ही परिवार को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया।
बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया 3 सितंबर की मध्य रात्रि को चार हथियारबंद बदमाश गडरा रोड कस्बे के मेडिकल दवाइयां के व्यवसाय को उत्तम चंद माहेश्वरी के घर में घुसकर परिवार के लोगों को बंधक बनाकर सोने चांदी के जेवरात लूटकर वारदात को अंजाम दिया और उसके बाद फरार हो गए पुलिस अधीक्षक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू की और गडरा रोड थाना पुलिस व डीएसटी टीम ने तकनीकी सहायता व सूचना का संकलन कर चार संदिग्ध युवकों को विरासत में लेकर गहन पूछताछ की गई तो चारों ने मिलकर वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट कर ले गए सोने चांदी के आभूषण बरामद किए हैं। वहीं पुलिस ने चारों ही आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया है पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ करने में जुटी हुई है पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में चारों ही आरोपी अलग-अलग मेडिकल दुकानों पर काम करते हैं और कम वेतन के कारण चारों ने मिलकर अल्प समय में धनवान बनने के लिए योजना बनाकर जान पहचान के मेडिकल व्यवसायी नगर सेठ के परिवार निशाना बनाकर इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने चारों ही आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार करने के कारण नाम उजागर नहीं किए हैं। पुलिस जल्द ही चारों ही आरोपियों की शिनाख्त परेड करवाने की कार्यवाही कर नामों का खुलासा करेगी।
पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया गिरफ्तार आरोपियों में से एक आरोपी पहले उत्तमचंद माहेश्वरी के यहां काम कर चुका है। उसी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दो महीने पहले योजना बनाई और फिर बाड़मेर शहर से बस में बैठ कर गडरारोड़ कस्बे पहुंचे और रात्रि में लूट की वारदात को अंजाम देकर मौका स्थल से पैदल भागे और उसके बाद कुछ मोटरसाइकिल पर कुछ बस से सवार होकर फरार हो गए। सुबह उठ कर वापस अपने अपने मेडिकल की दुकानों पर काम मे लग गए।
रिपोर्ट- ठाकराराम मेघवाल