राजसमंद (Rajsamand) विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी (Deepti Kiran Maheshwari) ने उप मुख्यमंत्री एवं राजसमंद जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा का आभार व्यक्त किया।डॉ. बैरवा रविवार को विधायक दीप्ति माहेश्वरी के आवास पर पहुंचे और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस अवसर पर विधायक फूल सिंह मीणा एवं विधायक उदय लाल डांगी भी साथ उपस्थित रहे। तीनों जनप्रतिनिधियों ने विधायक दीप्ति माहेश्वरी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की मंगलकामना की। विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने अपने प्रति प्रदर्शित स्नेह एवं संवेदनशीलता के लिए उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, विधायक फूल सिंह मीणा एवं विधायक उदय लाल डांगी का हृदय से आभार व्यक्त किया।
उल्लेखनीय है कि राजसमंद से उदयपुर आते समय हाल ही में हुई वाहन दुर्घटना के बाद विधायक विधायक दीप्ति माहेश्वरी चिकित्सकीय परामर्श के अनुसार उपचार एवं स्वास्थ्य लाभ ले रही हैं। इसी क्रम में कोटा विधायक कल्पना देवी ने भी उदयपुर पहुंचकर विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी से भेंट की एवं उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कल्पना देवी की आत्मीयता के लिए उनका भी आभार प्रकट किया।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत