
भीलवाड़ा (Bhilwara) राजस्थान में एचडीएफसी (HDFC) बैंक बेहतर सेवा के लिए अग्रणी पायदान पर है। ग्राहकों की बेहद मांग पर भीलवाड़ा जिले में 17वीं शाखा माडल में खोली गई। गुरुवार को मुख्य अतिथि राजेंद्र बाहेती, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ मुकेश बसेर, सांवरमल सोमानी, ओमप्रकाश बिरला, राकेश बिरला, एवं महावीर झंवर ने दीपक जलाकर ब्रांच का शुभारम्भ किया। एचडीएफसी बैंक क्लस्टर हेड गौरव नागपाल ने बताया कि भीलवाड़ा जिले में 17वीं ब्रांच के रूप में माडल शाखा का शुभारंभ हुआ है। आगामी समय में ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए भीलवाड़ा जिले में और भी ब्रांच खोलना बैंक द्वारा प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य लक्ष्य ग्राहकों को बेहतर सेवा उपलब्ध करवाना है। बेहतर व्यवस्था के कारण ग्राहक की मांग को देखते हुए यह ब्रांच खोली गई। उन्होंने सभी बैंक कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि अच्छे कार्य के लिए और ग्राहकों को अच्छी सुविधा देने के लिए एचडीएफसी बैंक हमेशा से ही अग्रणी रहा है। एक टीम वर्क में काम करने पर हर विभाग अपनी ऊंचाइयों को छूता है, ऐसे ही हमारी टीम बैंक को और अधिक ऊंचाइयो को छूने में पूरी मेहनत कर रही है। मुख्य अतिथि ने बैंक के कर्मचारियों को अच्छी सेवाएं प्रदान करने हेतु निर्देशित किया। उद्घाटन समारोह का संचालन एचडीएफसी क्लस्टर हैड गौरव नागपाल ने किया एवं शाखा प्रबंधक रोहित पारख ने धन्यवाद ज्ञापित किया। शुभारंभ समारोह में बैंक के कर्मचारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट -पंकज पोरवाल
