
जैसलमेर (Jaisalmer) हजूरी समाज मीडिया प्रभारी भीमसिंह पवार ने बताया कि हजूरी समाज मुख्य कार्यकारिणी बैठक हजूरी समाज सेवा सदन में संपन्न हुई वर्तमान में प्रगतिरत महिषासुर मर्दनी जीर्णोद्धार कार्य का विवरण बताया गया। समस्त भामाशाहो के सहयोग ध्वनि मत से प्रशंषा की गई।कोषाध्यक्ष राजेंद्रसिंह भाटी ने महिषासुर मर्दनी जीर्णोद्धार कार्य के जनसहयोग तथा व्यय के ब्यौरे से सब को अवगत कराया। समाज विकास के बिंदुओं पर समाज अध्यक्ष कमलसिंह भाटी ने अपने विचार प्रकट किए। नारायणसिंह पाऊ महासचिव ने विस्तार की चर्चा की। कमलसिंह भाटी ( अध्यक्ष ), नारायणसिंह पाऊ ( महासचिव), गोरधनसिंह चौहान ( वरिष्ठ उपाध्यक्ष ),भंवरसिंह महेचा ( उपाध्यक्ष ), , दलपतसिंह पंवार ( सह कोषाध्यक्ष ), गणपतसिंह सौलंकी ( सह सचिव ), रमनसिंह भाटी ( संगठन मंत्री ), , प्रेमसिंह चौहान, अजयपाल सिंह भाटी, दलपतसिंह पाऊ, भीमसिंह पंवार, , अर्जुनसिंह भाटी, प्रेमसिंह , राहुल राठौड़, उपस्थित रहे।समाज के भामाशाह बाबूसिंह आईदानसिंह. मगसिंह. रूपसिंह. प्रेेमसिंह पुत्र जेतमाल सिंह तंंवर रीवड़ी परिवार , एवं श्रीमती कांतादेवी धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री प्रेमसिंह भाटी पुत्र स्वर्गीय श्री मिश्रीलाल भाटी द्वारा समाज सेवा सदन को एक एक कक्ष की निर्माण राशि भेंट की गई अध्यक्ष कमल सिंह भाटी एवं समस्त कार्यकारिणी द्वारा भामाशाह आभार व्यक्त किया गया।
रिपोर्ट -कपिल डांगरा
