
सोजत रोड (Sojat Road) नगर पालिका क्षेत्र में रामकृष्ण परमार्थ मंडल के तत्वाधान में हर वर्ष की भाती इस वर्ष इस वर्ष भी दशहरे का महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में आकर्षक झांकियां को रावण दहन के पुतला और आतिशबाजी को लेकर चर्चा कर रहे हैं। सोजत क्षेत्र का सबसे सुंदर व आकर्षक 52 फुट रावण का पुतला हमेशा के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है। इस रावण दहन के कार्यक्रम को लेकर सोजतरोड के रामकृष्ण परमार्थ मंडल के सदस्यों की आज तेरापंथ भवन में मीटिंग रखकर कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया। एवं राम कृष्ण परमार्थ मंडल के सदस्यों को अलग-अलग दायित्व सौंपा गया इस मीटिंग में सोजत रोड के राम कृष्ण परमार्थ मंडल के अलावा सोजत रोड के प्रबुद्ध नागरिक मौजूद रहे।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार
