
पाली। बाली के छोटे से कस्बे पुनाड़िया मै सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर ने सेसली भगवान पार्श्वनाथ मंदिर के दर्शन करने जाते वक्त गांव पुनाड़िया मै खेल मैदान व गौशाला का अवलोकन किया.उनके साथ प्रदेशध्यक्ष मदन राठौड़, जिला अध्यक्ष सुनील भंडारी ने भी अवलोकन किया।
सभी का गांव के ठाकुर व शिक्षाविद पूर्व सरपंच रतन सिंह के नेतृत्व मै माला व शाफा पहना कर गजे बजे के साथ बहुमन किया गया, इस अवसर पर समाजसेवी धीरज जनवा, हरजीराम चौधरी, जीवाराम सीरवी, छोटूपूरी, निम्बाराम चौधरी, दिनेश जनवा, दरजाराम, नवाराम चौधरी, कालूराम मीणा, देवाराम मीणा, मोहन लाल मीणा, बाबूलाल लोंगेशा, व गांव के गणमान्य नागरिक व महिलाए उपस्थित थी।