राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रानीवाड़ा (Raniwara) कला में आज राष्ट्रीय एकता दिवस व अभिभावक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर प्रधानाचार्य मोहनलाल गोयल ने बताया कि शिक्षक अभिभावक शिक्षक बैठक में शिक्षा विभाग के द्वारा चलाए जा रहा राजस्थान प्रखर 2 के तहत कक्षा 1 से 8 तक विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए प्रबल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। गोयल ने बताया कि सरकार की विभिन्न योजनाएं को विद्यार्थियों के लिए चलाई जा रही है। अभिभावक बैठक में अधिकतर महिलाओं ने भाग लिया और इस अवसर पर श्री कृष्ण भोग का आयोजन किया गया। जिसके भामाशाह अध्यापक रणछोडांराम पुरोहित के द्वारा किया गया। सभी विद्यार्थियों के लिए तथा अभिभावकों के लिए कृष्ण भोग करवाकर के विद्यार्थियों को लाभान्वित किया। इस अवसर पर गोयल ने अध्यापक रणछोडांराम पुरोहित सेवड़िया को धन्यवाद ज्ञापित किया रणछोडांराम पुरोहित सेवड़िया व परिवार के द्वारा स्थानीय विद्यालय में 5 लाख 51000 बहुत ही सुंदर पेयजल के लिए प्याऊ का निर्माण किया गया। पुरोहित व परिवार वाले समय-समय पर बालिका विद्यालय व सेवाड़िया विद्यालय के लिए हमेशा अग्रिम पंक्ति में भामाशाह बनने के लिए रहते हैं।
रिपोर्ट – मुकेश लखारा
