भीलवाड़ा। श्री नगर माहेश्वरी सभा भीलवाड़ा के तत्वाधान में महेश नवमी महोत्सव 2024 कार्यक्रम के तहत चतुर्थ रक्तदान शिविर रविवार को एमपीएस स्कुल आजादनगर में आयोजित किया गया। एमपीएस स्कुल में आयोजित शिविर आजाद नगर, चन्द्रशेखर आजाद नगर, बसंत बिहार गांधीनगर, बापू नगर ओर पुर क्षेत्रिय माहेश्वरी सभा के सहयोग आयोजित किया गया।
शिविर सुबह 9.15 बजे से शुरू किये गये जो शाम 5.00 बजे तक जारी रहे। शिविर में 105 युनिट संग्रहित कि गई। रक्त संग्रहित का कार्य भीलवाड़ा ब्लड सेंटर की टीम द्वारा किया गया। मीडिया प्रभारी पंकज पोरवाल ने बताया कि शिविर का शुभारम्भ महेश सेवा समिति सचिव राजेन्द्र कचोलिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल जाखेटिया, उपाध्यक्ष सत्यनारायण मुन्द्रड़ा, निदेशक केदार जागेटिया, दिलिप तोषनीवाल, दिनेश शारदा, चन्द्रप्रकाश काल्या,
जिला मंत्री रमेश राठी, जिला उपाध्यक्ष रामकिशन सोनी, नगर अध्यक्ष केदार गगरानी, सचिव संजय जागेटिया, मुख्य संयोजक व पूर्व पार्षद राधेश्याम सोमानी, सह संयोजक सुरेश बिरला ओर केजी राठी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल राठी, उपाध्यक्ष दिनेश पेड़ीवाल, रक्तदान प्रभारी महेश जाजू, तरुण सोमाणी, राकेश काबरा द्वारा भगवान महेश की तस्वीर के समक्ष द्वीप प्रज्वलन कर किया गया।
शिविर में प्रथम बार भाई बहिन अक्षित व आशिता जागेटिया, प्रियांशी व प्रिशिता दोनो बहिने, तथा दो भाई हँसमुख ओर योगेश हेड़ा, अर्जुन व वैभव काबरा व दिनेश व मुकेश हेड़ा ने साथ मे रक्तदान दिया। इसके साथ ही आजाद नगर निवासी राठी परिवार से प्रमोद-राखी, सौरभ-जुही राठी सहित एक दर्जन से अधिक परिवार जनों ने एक साथ व सीएस हितेश-संध्या काकाणी, राजेश-अमृता सोमाणी सहित लगभग आधा दर्जन जोडो ने सामुहिक रक्तदान किया।
शिविर में समाजसेवी लादुराम बांगड़, श्री गोपाल राठी, सुरेश कचोलिया, अभिजीत शारडा, महावीर समदानी, शशांक बिड़ला, नगर युवा सगंठन अध्यक्ष अर्चित मूंदड़ा, सचिव अंकित लाखोटिया सहित नगर व क्षेत्रिय सभा के विभिन्न प्रदाधिकारीयों द्वारा रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया गया। शिविर में भाग लेने वाले प्रत्येक रक्तदाता को प्रशस्ती पत्र के साथ ही विशेष उपहार प्रदान किया गया।
शिविर को सफल बनाने में विनय माहेश्वरी, मनोज नवाल, दिनेश राठी, दिनेश हेड़ा, संजय राठी, अरविंद चांडक, अंकित सोमाणी, हर्ष राठी, प्रदीप जागेटिया, त्रिदेव मूंदड़ा, मितेश सोडानी, सत्यनारायण काष्ट, वैभव काबरा, सत्यनारायण तोतला, सोरभ समदानी का सहयोग रहा।
रिपोर्ट: पंकज पोरवाल, भीलवाड़ा