
बाड़मेर (Barmer) जोधपुर सम्भाग में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के नाम पर हो रहे कथित फर्जीवाड़े और वोट काटने की साज़िश के खिलाफ सबसे मुखर और प्रभावी आवाज़ चौहटन के पूर्व विधायक पदमाराम मेघवाल बनकर उभरे हैंपूर्व विधायक मेघवाल ने इस पूरे मामले में न केवल ज़मीनी स्तर पर सच्चाई उजागर की, बल्कि बड़ी संख्या में ठोस सबूत भी इकट्ठा कर चुनाव आयोग और प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत किए सीमावर्ती क्षेत्र में मतदाताओं के नाम फर्जी तरीके से हटाने के प्रयासों के विरुद्ध उनका संघर्ष पूरे सम्भाग में चर्चा का विषय बना हुआ हैउनके इस साहसिक और जनहितैषी संघर्ष से कांग्रेस नेतृत्व भी प्रभावित हुआ हैप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा एवं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली लगातार पदमाराम मेघवाल से संपर्क में हैं और सीमावर्ती क्षेत्र की आवाज़ को मजबूती से आगे बढ़ाने का भरोसा दिलाया हैकांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने पूर्व विधायक की पीठ थपथपाते हुए उनके प्रयासों की सराहना की और लोकतंत्र की रक्षा के लिए किए जा रहे संघर्ष के लिए धन्यवाद ज्ञापित कियापूर्व विधायक पदमाराम मेघवाल ने स्पष्ट कहा कि”मताधिकार जनता का संवैधानिक अधिकार है इसे किसी भी कीमत पर छीनने की साजिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा”उनका यह संघर्ष न केवल चौहटन विधानसभा बल्कि पूरे जोधपुर सम्भाग के लिए लोकतंत्र की रक्षा की मिसाल बन रहा है।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
