
सोजत रोड (Sojat Road) क्षेत्र के समीप स्थित सवराड़ गांव के कोइटा बेरा में अज्ञात कारणों से आग लग गई। बता दे आग की सूचना मिलते ही सवराड़ की प्रशासक ममता महेन्द्र कुमार ने सोजत रोड पुलिस थाने को सूचित किया।
सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी नाथूराम और राकेश कुमार मौके पर पहुंचे और तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलवाया गया। सोजत व जाड़न आश्रम से पहुंची दमकल गाड़ियों की मदद से ग्रामीणों और स्थानीय जल टंकी के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।
वही आपको बता दे आगजनी की इस घटना में लगभग 300 फीट लंबी बाड़ पूरी तरह जलकर राख हो गई। इसके साथ ही चेनाराम माली के खेत में लगे मेहंदी के पौधों को भी काफी नुकसान पहुंचा। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
रिपोर्ट: बाबूलाल पंवार