रानीवाड़ा (Raniwara) राज्य सरकार के सहकार सदस्यता अभियान के तहत मंगलवार को क्रय-विक्रय सहकारी समिति, रानीवाड़ा में सदस्यता शिविर का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। यह अभियान 2 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक प्रदेशभर में चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को सहकारिता आंदोलन से जोड़ना है।
शिविर में मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश परिहार ने उपस्थित ग्रामीणों को सहकार सदस्यता अभियान की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सहकारिता से जुड़कर ग्रामीण क्षेत्र के लोग न केवल आर्थिक रूप से सशक्त बन सकते हैं, बल्कि सामूहिक विकास की दिशा में भी कदम बढ़ा सकते हैं। सहकार समितियां किसानों, व्यापारियों और उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करते हुए ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाती हैं।
कार्यक्रम के दौरान 30 नए व्यक्तिगत सदस्य और 2 अन्य सदस्यों को समिति से जोड़ा गया। इस प्रकार कुल 32 नए सदस्य अभियान के तहत समिति में शामिल हुए। अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में सहकार भावना को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
इस अवसर पर समिति के सेल्समैन मावाराम और कंप्यूटर ऑपरेटर आसुराम ने नए सदस्यों को पंजीकरण प्रक्रिया और समिति की कार्यप्रणाली से अवगत कराया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य कार्यकारी अधिकारी परिहार ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए “सबका साथ, सबका विकास” के मंत्र को अपनाने का आह्वान किया।
शिविर में उपस्थित लोगों ने सहकार आंदोलन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया और आगामी अभियानों में अधिक से अधिक ग्रामीणों को जोड़ने की प्रतिबद्धता जताई।
रिपोर्ट – मुकेश लखारा
