
सोजत रोड। बिजली की आख मिचोली के बीच बिजली विभाग के सहायक अभियंता ऋषिकेश मीणा के घर के बाहर खड़ी कार आर जे 10 सी ए 7228 चोरी हो गई। जानकारी के अनुसार कस्बे के आदर्श नगर में घर के बाहर खड़ी डिस्कोम के सहायक अभियंता ऋषिकेश मीना की स्विफ्ट डिजायर कार मंगलवार रात्रि को चोरी हो गई।
बता दे ऋषिकेश मीना आदर्श नगर में किराए के मकान में रहते है। उनकी कार घर के बाहर खड़ी थी। रात्रि में लाइट बन्द होने के दौरान अज्ञात चोर कार का शीशा तोड़ कर कार चोरी कर ले गए।
रिपोर्ट:बाबूलाल पंवार, सोजत रोड