
Jaisalmer। जिला कलेक्टर प्रतापसिंह ने चिकित्सा अधिकारियों को ग्रामपंचायत टीबी मुक्त अभियान अंतर्गत निर्धारित समस्त गतिविधियों का समय पर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने टीबी की जांच के लिये निर्धारित लक्ष्य अनुरूप बलगम के नमूनो की जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, उन्होंने चिकित्सा अधिकारियो को गंभीरतापूर्वक दायित्वों का निर्वहन करते हुए स्वास्थ्य सूचकांकों में सुधार कर जिले को अग्रणीय जिलों में लाने के लिए सार्थक प्रयास करने पर विशेष जोर दिया।
वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त भारत के संकल्प को साकार करने के लिए राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत निक्षय संबल योजना चलाई जा रही है। इसी क्रम में जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने निक्षय मित्र बनकर टीवी रोगियों के लिए सामुदायिक सहायता एवं पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने का संकल्प लिया है।
विधायक भाटी ने टीबी मरीज को गोद लेकर प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने की पहल की और जैसलमेर को टीबी मुक्त बनाने का आह्वान किया।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिलापरिषद रश्मि रानी, डॉ. राजेंद्रकुमार पालीवाल, पीएमओ जैसलमेर डॉ चंदनसिंह, पीएमओ पोकरण डॉ. अनिल गुप्ता, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम डी सोनी, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नारायणराम, जिला औषधि भंडार प्रभारी अधिकारी डॉ निखिल शर्मा, डीटीओ डॉ स्वप्निल, उप निदेशक महिला अधिकारिता विभाग अशोक गोयल, समस्त खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, लेखाधिकारी रमेशदान, डीपीओ अजयसिंह कड़वासरा व विजयसिंह, डीएनओ पवन शर्मा एवं जिले के समस्त सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: कपिल डांगरा