जैसलमेर (Jaisalmer) केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के जैसलमेर दौरे के दौरान भाजपा जिला मंत्री कंवराजसिंह चौहान ने सिंधिया से मुलाकात कर हवाई सेवाओं से जुड़ी समस्याओं से अवगत करवाया। चौहान ने केंद्रीय मंत्री से मांग रखी कि जैसलमेर में वर्ष भर हवाई सेवाएं निरंतर जारी रखी जाएं। उन्होंने बताया कि जैसलमेर पर्यटन स्थल है। यहां वर्ष भर लाखों देशी-विदेशी सैलानी भ्रमण के लिए आते है। वहीं जैसलमेर जिला वर्तमान में औद्योगिक हब बन गया है। जैसलमेर में पवन ऊर्जा, सौर ऊर्जा, सीमेंट प्लांट, गैस उत्पाद संयंत्र और लाइन स्टोन जैसे कई उद्योग स्थापित हो रहे है। वहीं फिल्म की शूटिंग के लिए भी प्रसिद्ध है। सीमावर्ती एरिया होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से भी जैसलमेर जिला महत्वपूर्ण है। जैसलमेर जिले से विभिन्न स्थानों व महानगरों के लिए सीधी क्नेक्टिविटी नहीं है। जैसलमेर में सीजन के दौरान ही हवाई सेवाएं चलती है। वर्ष भर हवाई सेवाएं नहीं होने के कारण सैलानियों, उद्योग से जुड़े लोगों, सैनिकों व स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसको देखते हुए जैसलमेर से दिल्ली, जयपुर, अहमदाबाद, मुम्बई, बैंगलोर आदि सेवाओं को निरंतर सुचारु रखी जाए। जिससे जैसलमेर वासियों व पर्यटकों को हवाई सेवाओं का वर्ष भर लाभ मिल सके। जिस पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आश्वासन दिया।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
