रेवदर (Reveder) सिरोही जिले के प्रजापति कुंभकार धर्मशाला में रविवार को हुई बैठक में वर्ष 2024 25 की कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर चुनाव करवाए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरिया दे के सामने दीप प्रचलित कर किया गया। जिसके बाद चुनाव अधिकारी शंकर लाल, प्रेमाराम, चंपालाल, पूर्व जिला अध्यक्ष नारायण लाल, किशन लाल, थानाराम, किशनाराम, समाजसेवी प्रकाश सहित समाज बांधों की मौजूदगी में चुनाव करवाएं गए। जहां सभी ने सर्वसहमति से जिला अध्यक्ष पद पर दिनेश कुमार (Dinesh Kumar) डाक को जिले की जिम्मेदारी दी गई। वही दिनेश कुमार के पास में पूर्व में भी भारतीय जनता पार्टी की किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पद ओर सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत डाक की जिम्मेदारी पहले से निभा रहे हैं। जिला सचिव भंवर तथा जिला कोषाध्यक्ष प्रेमाराम को भी नियुक्त किया गया। उसके बाद सभी समाज के लोगों ने नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। आरएस परीक्षा में जिले के टॉप रैंक में अपने समाज व पूरे जिले का नाम रोशन करने वाले होनाहर जयेश प्रजापत, कामिनी प्रजापत का जिले की पांचों तहसील के तहसील अध्यक्ष तथा बड़ी संख्या में मौजूद जिले पर से पधारे समाज के सभी लोगों ने उनका भी स्वागत किया। इस दौरान परीक्षा में उतरी रहने वाली कमीनी प्रजापत ने भी समाज में बेटियों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षा प्रदान करवाने को कहा वही अगर एक बच्ची पड़ेगी तो दो परिवार के घर में रोशनी होगी उसको लेकर विचार रखे। समाज के प्रकाश प्रजापति ने भी अपने विचार रखें और कहां की हर समय में किसी भी तरह की जरूरत के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष दिनेश प्रजापत ने उद्बोधन देखकर कहा कि समाज में शिक्षा व राजनीति में अहम भूमिका निभानी पड़ेगी और आने वाले पंचायत राज चुनाव में अपने समाज की भूमिका हो तो जनवरी-फरवरी में प्रतिभावान छात्र-छात्रा सम्मान समारोह करने की भी बात कही। प्रोग्राम के दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष नारायण मारुति किशन सचिव किशन प्रवक्ता थाना राम कोट नारायण करोटी, मनसुख, भंवर लाल, मुकेश, भरत, दयाराम, मानक, प्रकाश प्रजापति, वेनाराम, जोगाराम, ललित, लखमा राम सहित सैकड़ो की संख्या में समाज बंधु उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- रमेश माली
