भीलवाडा (Bhilwara) परम पूज्य माधव गो विज्ञान अनुसंधान संस्थान की ओर से संचालित माधव गौशाला परिसर में एक भव्य नर्बदेश्वर महादेव मंदिर के निर्माण की नींव सोमवार को रखी गई। सांवरिया सेठ मंदिर के समीप बनने वाले इस मंदिर के लिए विधिवत भूमि पूजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वामी अच्युतानंद और पंचमुखी दरबार के पुजारी मुरारी पांडे ने भक्तों से राष्ट्र में धर्म और सनातन संस्कृति की स्थापना को मजबूत करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि गौशाला परिसर में भगवान शंकर के नर्वदेश्वर रूप की स्थापना होना परम सौभाग्यशाली है। भूमि पूजन का पवित्र अनुष्ठान पंडित रमाकांत आचार्य, सुशील शुक्ला, प्रकाश व्यास और दीपक पाराशर सहित अन्य विद्वानों ने संपन्न कराया। इस शुभ कार्य में वास्तुकार अनिल नियति, जगदीश चंद्र, नवनीत सोमानी, सुभाष बहेड़िया, गोविंद कंदोई, राकेश खोईवाल, भेरूलाल काबरा, राजेंद्र बियानी, शांतिलाल पोरवाल, सुनील न्याति, भंवरलाल दरगड़, डीपी अग्रवाल, गोविंद प्रसाद सोडाणी, कैलाश लड्ढा, अजीत सिंह, शांतिलाल पोरवाल और गिरिराज काबरा आदि ने सहयोग किया। मंदिर के निर्माण में पुठोली के ठेकेदार लक्ष्मण और कारीगर नानूराम भी पूरा सहयोग करेंगे और इसका निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू किया जाएगा। मंदिर निर्माण पूर्ण होने के बाद, इसे भक्तों के दर्शनार्थ समर्पित करने से पूर्व, जोधपुर के गोवत्स राधा कृष्ण महाराज की श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जाएगा।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल
