
भीलवाड़ा। जयपुर में विजुअल आईस लेंस की कंपनी के साथ एक दिवसीय मीटिंग में इंडियन आप्टिशियंस एसोसिएशन के महासचिव आनंद महरवाल, राजस्थान आप्टिशियंस एसोसिएशन के अध्यक्ष शांति स्वरूप महरवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष सुमंत सुहालका एवं भीलवाड़ा जिला आप्टिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार केसवानी एवं कार्यकारिणी सदस्य अनिल राजानी मौजूद थे ।
इस मौके पर भारत में पहली बार निर्मित विजुअल आईस लेंस एवं प्राॅडिजी फ्रेम्स लान्च किए गए जो लेंस जापानी और फ्रेंच तकनीक से तैयार भारत का पहला एकमात्र स्वदेशी लेंस है जो गुणवत्ता के मामले में भी अन्य विदेशी कंपनियों से कहीं बेहतर है। भीलवाड़ा जिला आप्टिकल एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष राजकुमार केसवानी का मीटिंग में सम्मिलित होना संपूर्ण भीलवाड़ा आप्टिकल एसोसिएशन के लिए बड़ी उपलब्धि है।
रिपोर्ट: पंकज पोरवाल, भीलवाड़ा

