जैसलमेर (Jaisalmer) कर्नल मानवेंद्रसिंह जसोल (Manvendra Singh Jasol) ने शहर में स्व. श्री राजेंद्रसिंह चौहान,स्व. श्री मनोज भाटिया ,स्व. श्री दीपककुमार वाल्मीकि के बीते दिनों हुई बस अग्निकांड दुर्घटना में असामयिक एवं दुखद निधन पर रविवार को उनके निवास स्थान पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।परमपिता परमेश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की शोकाकुल परिजनों को इस दुख में ढाढस बंधाया।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
