अमेरिका (America) के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने मंगलवार को अपनी पत्नी ऊषा वेंस और तीन बच्चों के साथ जयपुर स्थित आमेर महल का दौरा किया। इस दौरान उन्हें राजस्थान की पारंपरिक संस्कृति और आतिथ्य का अनुभव हुआ। जेडी वेंस और उनका परिवार रामबाग पैलेस होटल से रवाना होकर आमेर महल पहुंचे। पारंपरिक राजस्थानी नृत्य और सजाए गए हाथियों द्वारा उनका स्वागत किया गया।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा(CM Bhajanlal Sharma) और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी (CM Diya Kumari) ने उपराष्ट्रपति वेंस का स्वागत किया। महल में हथिनी चंदा और पुष्पा ने शाही अंदाज में वेंस परिवार का अभिनंदन किया। हथिनी पुष्पा ने अपनी सूंड उठाकर आशीर्वाद भी दिया, जो विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। जेडी वेंस ने परिवार के साथ दीवान-ए-आम, दीवान-ए-खास, मानसिंह महल, शीशमहल और 27 कचहरियों का दौरा किया। उन्होंने शीश महल की खूबसूरती की जमकर तारीफ की।
महल भ्रमण के दौरान लोक कलाकारों ने कालबेलिया और कच्ची घोड़ी नृत्य समेत विभिन्न पारंपरिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्हें देखकर वेंस परिवार बेहद प्रभावित हुआ। महल से विदाई के समय पारंपरिक नगाड़ा बजाकर उन्हें शाही विदाई दी गई।