बॉलीवुड के जाने माने एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) इन दिनों बड़े पर्दे से दूरी बनाए हुए हैं। लेकिन डॉन 3 (Don 3) की वजह से एक्टर एक बार फिर सुर्ख़ियों का हिस्सा बन चुके हैं। हालही में फिल्म को लेकर खबर आई थी कि कियारा आडवाणी (Kiara Advani) डॉन 3 में रणवीर सिंह के साथ नजर आने वाली है। लेकिन प्रेगनेंसी के कारण एक्ट्रेस इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाई। अब इस फिल्म में कियारा को कौन सी हसीना ने रिप्लेस किया है चलिए जानतें हैं।
रणवीर संग किस एक्ट्रेस की जमेगी जोड़ी
बीते साल ही निर्माता फरहान अख्तर की ओर से डॉन 3 की अनाउंसमेंट की गई थी। फिल्म में शाहरुख खान के ना होने की वजह इस फिल्म ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। अब इस फिल्म में एक्ट्रेस शरवरी वाघ के अलावा कृति सेनन नजर आने वाली हैं। मेकर्स की ओर से एक्ट्रेस के नाम पर अभी कोई भी अनाउंसमेंट नहीं की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, कृति सेनन इस फिल्म में रोमा का किरदार निभाती नजर आ सकती हैं। यानी इस बार डॉन 3 में रणवीर सिंह के साथ शरवरी वाघ और कीर्ति सेनन तीनों की तिगड़ी नजर आने वालीं हैं।
बॉक्स ऑफिस पर है एकदम फ्रेश जोड़ी
तीनों सेलेब्स की एकसाथ ख़बरों ने फैंस को बेसब्र कर दिया है। ऐसे में फैंस जानना चाहते हैं कि क्या कुछ रहने वाली है फिल्म की कहानी। कृति को आखिरीबार क्रू में देखा गया था। यह फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। अगर हम इस फिल्म के रिलीज डेट की बात करे तो यह फिल्म की शूटिंग फिलहाल शुरू नहीं हुई है। साल के अंत तक इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी वही यह फिल्म साल 2026 के क्रिस्मस के मौके पर रिलीज की जा सकती है।।