भीलवाड़ा। भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत की ओर से राजसमंद जिले के भीम कस्बे में इस वर्ष का तीसरा दिव्यांग सहायतार्थ शिविर लगाया गया। शिविर में कुल 86 लोग लाभान्वित हुए। परिषद की भीम शाखा एवं भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति कोटा के संयुक्त तत्वाधान मे स्व. राधेश्याम काबरा की पुण्य स्मृति मे प्रांतीय संरक्षक भामाशाह रामेश्वर काबरा ने स्वर्गीय मांगी लाल पुखराज पोरवाड की स्मृति मे श्रीमति शांता देवी, दिनेश कुमार पोरवाड परिवार के सौजन्य से यह दो दिवसीय दिव्यांग शिविर जय आनंदजन परमार्थ संस्थान नंदावट भीम मे लगवाया।
कार्यक्रम में भीम विधायक हरिसिंह रावत, उपखंड अधिकारी, भारत विकास परिषद के राजस्थान मध्य प्रांतीय अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडानी, प्रांतीय महासचिव आनंद सिंह राठौड़, प्रांतीय संगठन सचिव दिनेश मित्तल, प्रांतीय संगठन सहसचिव अमरचंद मुंदडा, प्रांतीय शाखा विस्तार सह संयोजक अजय सोमानी का सानिध्य प्राप्त हुआ। इस दिव्यांग शिविर में कुल 86 रजिस्ट्रेशन हुए। कृत्रिम पैर 30, केलिपर्स 21, बैशाखी 20 लगाए गए। डॉ.देवकीनंदन, निशक्तजन एवं वनवासी सहायता प्रकल्प के प्रांतीय संयोजक संजय बम्ब, प्रांतीय सह संयोजक मोहित पाराशर का विशेष सहयोग रहा।
रिपोर्ट: पंकज पोरवाल, भीलवाड़ा