राजस्थान के पाली जिले के देसूरी व नाडोल ग्राम पंचायत द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के तहत नाडोल में प्रधान संगीता राजपुरोहित, सरपंच फूल कुँवर राजपुरोहित, ग्राम विकास अधिकारी ढलाराम चौहान, सहायक अभियंता कुम्भसिंह भाटी, सहायक विकास अधिकारी रमेश दास वैष्णव समेत जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में स्वस्थ भारत मिशन के तहत अणसी बाई मंदिर निकट सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया।
इस दौरान देसूरी में ग्राम विकास अधिकारी घीसाराम चौधरी मय स्टाफ द्वारा राठेलाव चौराहे पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर अधिकारियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनाए गए आवासों की चाबियां लाभार्थियों को सुपुर्द की।
लाभार्थियों को उनके आवास में प्रवेश से पूर्व तिलक श्रीफल शाल मिठाई खिलाकर प्रवेश कराया गया। वही प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत नए लाभार्थियों के खातों में आज प्रथम क़िस्त राशि भी भेजी गई। इस मौके पर समाजसेवी गुलाबसिंह राजपुरोहित स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण ब्लॉक कोर्डिनेटर भावेश वैष्णव समेत ग्राम पंचायत स्टाफ मौजूद रहा।