भीलवाडा (Bhilwara) जैन संस्कार मंच, जैन सोशल ग्रुप स्टार और जैन सोशल ग्रुप मैन के संयुक्त तत्वावधान में रामधाम चौराहा स्थित डालडा मिल परिसर में दो दिवसीय गरबा नाइट्स का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक और परंपराओं की अनूठी पहचान कराई गई। जेएसजी मेवाड़ रीजन के जॉन कोऑर्डिनेटर राजेंद्र गोखरू व जेएसजीआईएफ की राष्ट्रीय कमेटी चेयरपर्सन पुष्पा गोखरू ने बताया कि रंगीन लाइट्स के बीच डांडिया प्रस्तुतियां और संगीत की थाप ने वातावरण को उत्साहपूर्ण बना दिया। जैन सोशल ग्रुप के अध्यक्ष प्रदीप सांखला, मंत्री अनिल चौधरी और ग्रुप के कन्वीनर सीए निर्मल खजांची ने कहा कि गरबा आयोजन के समापन से पूर्व कपल, बच्चों के लिए अलग-अलग राउंड हुए जिसमें निर्णायको द्वारा विजेताओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर पुरस्कृत किया गया। जैन संस्कार मंच के अध्यक्ष लवकुश चौधरी, मंत्री गौरव सुराणा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एएसपी पारस जैन, डीएसपी श्यामसुंदर बिश्नोई, मेघा गोयल, सहायक कलेक्टर अरुण जैन, जीतो अपेक्स के उपाध्यक्ष महावीर सिंह चौधरी और जीतो अपेक्स मुंबई के कोषाध्यक्ष सम्पत चपलोत थे। इसके अतिरिक्त भीलवाड़ा के उद्यमी गिरीश ओस्तवाल, विकास बाबेल, जीतू सालेचा, हितेश तातेड की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। जैन सोशल ग्रुप स्टार के अध्यक्ष मनीष लोढ़ा और मंत्री मनीष कोठारी ने बताया कि महिला व पुरुष वर्ग के गरबा राउंड आयोजित किए गए जिनमें विजेताओं को सम्मानित व पुरस्कृत किया गया। ग्रुप के प्रचार प्रसार मंत्री मनीष बम्ब ने बताया की आयोजन के संयोजक सीए बलवीर डागलिया, अभिषेक खजांची, साहिल पीपाड़ा, अभी जैन, हुकमीचंद खटोड़, रचित मोदी, दिनेश खरवड़, अशोक सांभर, मुकेश रांका, गौतम सुराणा, महावीर चौधरी रहे। महिला विंग की सदस्या खुशबू मोदी, नीलम कोठारी, अंजली मेहता और सुरुचि कोठारी ने भी गरबा प्रस्तुतियों में विशेष सहयोग किया।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल