
सोजत (Sojat) राजस्थान सरकार में वरिष्ठ आरएएस अधिकारी एवं निदेशक, कृषि विपणन, जयपुर राजेश कुमार चौहान (Rajesh Chauhan) को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) ने सम्मानित किया। सम्मान की इस उपलब्धि से सोजत रोड क्षेत्र सहित आस-पास के ग्रामीण इलाकों में हर्ष की लहर व्याप्त हो गई। क्षेत्र के संजय त्रिवेदी, जय नारायण गहलोत, दिलीप खाटेड़, भंवरलाल सैनी, एडवोकेट जयसिंह सांखला, ढगलनाथ, महेंद्र माली, हीरालाल मारू, पारस माली, जसवंत सिंह, मुकेश कुमार, राकेश चौधरी, नेमिनाथ, जितेंद्र शर्मा, जयपाल सिंह, राजेंद्र सांखला, गोपीकिशन और बालू पुरी सहित अनेक ग्रामीणों ने इसे क्षेत्र के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताया। कुछ ग्रामीणों ने दूरभाष के माध्यम से चौहान को शुभकामनाएं दीं, वहीं कई लोग जयपुर पहुंचकर व्यक्तिगत रूप से बधाई प्रेषित कर रहे हैं।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार