
राजसमंद (Rajsamand) जिले के रेलमगरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोटडी के गांव पीपावास में एक घायल बेल को सहायता की सख्त जरूरत थी। उसके सिर में गहरा घाव था, जिससे वह कई दिनों से पीड़ा में था। इस स्थिति को देखते हुए, स्थानीय युवाओं ने पहल की और उसे सुरक्षित पकड़ने में मदद की। इसके बाद, बालाजी गो सेवा समिति, के सदस्यों ने उस बेल को रेस्क्यू किया और पशु एम्बुलेंस के माध्यम से उसे पशुपतिनाथ गोशाला सनवाड़, पहुंचाया। वहां पर उसका प्राथमिक इलाज किया गया। इस मानवीय प्रयास के लिए ग्रामीणों ने युवा और बालाजी गौ सेवा समिति के सदस्यों का दिल से आभार प्रकट किया। यह घटना दर्शाती है कि गो सेवा ही सबसे बड़ी सेवा होती है, जिसमें सभी को योगदान देना चाहिए। ये जानकारी सुरेश पुरबिया ने दी।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
