भीलवाड़ा। भारत विकास परिषद की स्वामी विवेकानंद, नेताजी सुभाष, महाराणा प्रताप, भगत सिंह, वीर शिवाजी, चंद्रशेखर आजाद व मीरा शाखा की ओर से शास्त्री नगर स्थित भारत विकास भवन पर बौद्धिक अक्षम दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित अभिरुचि शिविर का समापन 16 जून को सुबह 9 बजे होगा। शिविर व्यवस्था संयोजिका आशा काबरा ने कहा कि अभिरुचि शिविर में बौद्धिक अक्षम दिव्यांग बच्चों की अपेक्षा नहीं बल्कि उन्हें प्यार से तराशने की कोशिश की जा रही है।
अगर प्यार भरी परवरिश और अपनत्व के साथ पले बढें तो यह बच्चे भी सामान्य लोगों की तरह जिंदगी में सकारात्मकता के साथ प्रत्येक उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। इसका उदाहरण शिविर में भाग ले रहे बच्चे दीप जैन द्वारा किए जा रहे डांस स्टेप्स, योग, जिमनास्टिक इत्यादि है। शिविर में भाग ले रहे 30 बच्चों के अभिभावकों के द्वारा भी बच्चों में काफी सुधार एवं उत्सुकता का माहौल नजर आ रहा है।
सभी अभिभावकों का यही कहना है कि इस अनोखे शिविर में बच्चे अपने आप को बहुत ही आनंदित माहौल में महसूस करते हैं एवं बहुत शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। शिविर का परिषद के राजस्थान मध्य प्रांत अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी, संयुक्त महासचिव रजनीकांत आचार्य, नगर समन्वयक श्याम कुमावत, विवेकानंद शाखा अध्यक्ष बालमुकुंद डाड, वीर शिवाजी शाखा अध्यक्ष सुभाष मोटवानी, सचिव कमलेश बोडाना, सदस्य नवीन अग्रवाल, हितेश तोषनीवाल ने भी अवलोकन कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। गुलाबपुरा की निहारिका तोषणीवाल भी बच्चों को प्रशिक्षण दे रही है।
रिपोर्ट: पंकज पोरवाल, भीलवाड़ा