भीलवाड़ा। स्वर्गीय कांता नाथ की पुण्य स्मृति में अरम्स टेक्सटाइल प्राइवेट लिमिटेड (साम टेक्सटाइल ग्रुप) में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमे 62 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर मानव धर्म निभाया। सर्वप्रथम कंपनी के प्लांट हेड अशोक मेहता एवं बालेंद्र सिंह, विनोद सोनी, प्रदीप चोहान, दुर्गेश शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। कंपनी के चेयरमैन मुकेश भार्गव ने बताया कि रक्तदान पीड़ित मानवता में अनमोल उपहार है इस उपहार से पीड़ितों को मुस्कान मिलती है।
युवाओ ने रक्तदान के प्रति काफी उत्साह से भाग लिया रक्तदाताओं में प्रमुख स्वराज से अली हैदर, एहसान, अरम्स से अभय, वरुण, रिंकु, अमरूद्दीन, अमर, जयदीप, शंभु, मातृ शक्ति में गुंजन व आदि ने रक्तदान किया। रक्त संग्रह हेतु महात्मा गांधी चिकित्सालय ब्लड बैंक के डॉक्टर धर्मवीर, नेमी चंद जैन, नवीन शुक्ला, अर्पित बाहेती, मनोज ने की सेवाये सराहनीय रही।
कई युवाओं ने पहली बार रक्तदान किया। शिविर को सफल बनाने में रक्त वीर विक्रम दाधीच, शिवरतन माहेश्वरी, डीके माहेश्वरी, अशोक दरगड, देवी लाल तोषनी वाल, महेंद्र जैन, गोपाल जोशी, सुमित ओझा, सुशील सुराना, अनिल व्यास, अवनी बाहेती, बजरंग, नसीम ने रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया। रक्तवीर विक्रम दाधीच ने बताया कि सभी रक्तदाताओं को साम टेक्सटाइल द्वारा उपहार एवं प्रशस्ति पत्र देकर उनको सम्मानित किया गया।
रिपोर्ट: पंकज पोरवाल, भीलवाड़ा