राजस्थान में कस्टम विभाग ने सोने की तस्करी के मामले में दो अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई कर सवा सात किलो सोना पकड़ा है। कस्टम विभाग ने जोधपुर रेलवे स्टेशन और जयपुर एयरपोर्ट पर तस्करी का सोना बरामद किया है। जब्त किए गए इस सोने का मार्किट वेल्यू 4 करोड़ 66 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।
कस्टम विभाग के अधिकारी इन दोनों मामलों की जांच पड़ताल में जुट गए है। राजस्थान में इसे कस्टम विभाग की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। खबरों की माने तो इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
कस्टम विभाग के अधिकारियों के अनुसार रविवार (3 मार्च) को जोधपुर रेलवे स्टेशन पर 6.8 किलो सोना बरामद किया है। कस्टम विभाग ने यह सोना जोधपुर स्टेशन पर मुंबई से आ रही विवेक एक्सप्रेस से दो तस्करों को पकड़ा है। ये दोनों बांद्रा से जम्मू कश्मीर जाने वाली ट्रेन में पकड़े गए है।
जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए तस्कर सोने को मलाशय के अंदर छिपाकर तस्करी कर रहे थे। कस्टम विभाग के अफसरों ने चिकित्सकों की मदद से दोनों यात्रियों के मलाशय से 6.8 किलो सोना निकाला गया। शुद्धिकरण के बाद इस सोने का वजन 6.3 किलों बताया जा रहा है। मार्किट में इस सोने का भाव 4 करोड़ रूपये बताई जा रही है।
फिलहाल कस्टम विभाग के अधिकारी तस्करी करने वाले यात्रियों से पूछताछ कर रहे हैं और पता लगाने की कोशिश कर रहे है कि यह सोना कहां से लाया गया था और कहां ले जाया जा रहा था। वही, दूसरी ओर कस्टम विभाग ने जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी 1.5 किलों सोना बरामद किया है। यह यात्री मस्कट से जयपुर आई फ्लाइट से पकड़ा गया है। यह तस्कर फ्लाइट संख्या OV 795 से जयपुर आया था।
जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने जिस शख्स से सोना बरामद किया है। उसने बड़ी चालाकी से सोने के पेस्ट को अपनी जुर्राबों में छिपाकर रखा हुआ था। लेकिन इसके बावजूद कस्टम विभाग ने उसे पकड़ लिया। जयपुर में पकड़े सोने की कीमत 65 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है।