भीनमाल नगरपालिका की साधारण बैठक सोमवार को स्थानीय विकास भवन में विधायक डॉ. समरजीतसिंह, उपखंड अधिकारी पंकजकुमार शर्मा, नपा अध्यक्ष विमला सुरेश बोहरा, अधिशाषी अधिकारी प्रकाश डूडी व नेता प्रतिपक्ष प्रवीण एम दवे की मौजूदगी में आयोजित हुई, जिसमें आगामी वर्ष २०२४-२५ के लिए ६६ करोड ४७ लाख ५४ हजार का अनुमानित बजट पारित किया गया।
बैठक में शुरूआत में नवनिर्वाचित विधायक डॉ. समरजीतसिंह का नगरपालिका बोर्ड द्वारा साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। इसके बाद अधिशाषी अधिकारी प्रकाश डूडी द्वारा आगामी वर्ष के लिए अनुमानित बजट पेश किया। जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।
इस दौरान विधायक डॉ समरजीतसिंह ने शहर के चहुंमुखी विकास के लिए निर्माण कार्यो को प्राथमिकता देने, नियमन संबधी पत्रावलियो का त्वरित निराकरण करने, जाकोब तालाब में गंदगी की समस्या का निस्तारण करने, शहर के समस्त तालाबो व सार्वजनिक उद्यानो के विकास को प्राथमिकता देने और प्रस्तावित मास्टर प्लान में कमियो को दूर करने की बात कही।
इस अवसर पर पार्षद श्याम बोहरा, तेजाराम सोनी, इकबाल खान, फालूदेवी, तलकाराम रांगी, ममता कंवर राव, हंसादेवी, भावनादेवी, हीनादेवी, वंदना शर्मा, मुस्ताक अली, चुन्नीलाल मौर्य, विराराम राणा और जयसिंह राव मौजूद रहे।,संमदरकंवर, मंजूदेवी, पवनीदेवी, गोमतीदेवी, रेखादेवी, संतोषकंवर, भावनाकुमारी, सवितादेवी, डिपंलकुमारी, पुष्पादेवी व रेखादेवी आदी पार्षद मौजूद थे।