
भीलवाड़ा (Bhilwara) शहर के काशीपुरी धाम स्थित श्री श्याम मंदिर में एकादशी के पावन अवसर पर आयोजित श्री श्याम गुणगान भजन संध्या भक्तिभाव और उल्लास के साथ भव्य रूप से संपन्न हुई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्याम प्रेमियों ने उपस्थित होकर बाबा श्याम के भजनों का रसपान किया, जिससे संपूर्ण मंदिर परिसर श्रद्धा और भक्ति से सराबोर हो गया। भजन संध्या में प्रसिद्ध भजन गायक राहुल जादम (किशनगढ़) ने एक से बढ़कर एक भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुति दी। उन्होंने “हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा”, “खाटू वाले श्याम तेरी महिमा न्यारी है” एवं “श्याम नाम की मस्ती छाई है” जैसे लोकप्रिय भजनों से श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। भजनों के दौरान बाबा श्याम के जयकारों से काशीपुरी धाम गूंज उठा और श्रद्धालु देर रात तक भक्ति में लीन रहे। श्री श्याम सेवा समिति के अध्यक्ष सुरेश पोद्दार ने बताया कि “श्याम बाबा की असीम कृपा से भजन संध्या सफलतापूर्वक संपन्न हुई। भक्तों की उपस्थिति एवं आस्था समिति को आगे भी ऐसे धार्मिक आयोजनों के लिए प्रेरित करती है।” वहीं मीडिया प्रभारी पंकज अग्रवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि “आगामी फाल्गुन महोत्सव को लेकर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। समाजसेवा के उद्देश्य से 22 फरवरी को एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें अधिक से अधिक लोगों से सहभागिता की अपील की जाती है।” कार्यक्रम के समापन पर बाबा श्याम की महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया। अंत मे समिति द्वारा सभी श्रद्धालुओं, कलाकारों एवं सेवाभावी कार्यकर्ताओं का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल
