
भीलवाडा (Bhilwara) शहर के महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लेबर कॉलोनी प्रताप नगर में निर्वाण नोश एवं विश्व शाकाहार दिवस के अवसर पर एक प्रेरणादायी कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन भारतीय जैन संघटना एवं विद्यालय परिवार के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। अध्यक्ष अनिल कोठारी ने बताया कि केंद्र द्वारा निर्देशित कार्यक्रमों में 11वां कार्यक्रम निर्माण नोश करवाया गया। अध्यक्ष अनिल कोठारी ने बालकों को माता-पिता के चरण स्पर्श कर अच्छे संस्कार प्राप्त करने का आहान किया। महामंत्री किरण सेठी ने शाकाहार उत्तम आहार विषय पर बोलते हुए बताया कि आजकल विश्व के बड़े-बड़े धर्मगुरु पदाधिकारी जैसे कि राष्ट्रपति प्रधानमंत्री आदि शाकाहार को ही प्राथमिकता देते हैं यहां तक की जिन बर्तनों में मांसाहारी भोजन बनता है या जिस भी रसोई में मांसाहारी भोजन मांगता है वहां पर भी भोजन नहीं ग्रहण करने की शपथ लेते हैं अपने उद्बोधन में आगे बताया कि हमारे दांतों एवं शरीर की बनावट सिर्फ शाकाहारी भोजन करने के लिए ही बने है। महामंत्री अरविंद जामड ने विद्यालय प्रबंधन द्वारा कक्षा कक्षों की स्वच्छता एवं उसकी सुंदरता की तारीफ करते हुए सभी विद्यालयों को इसका अनुसरण करने का आह्वान किया। विद्यालय की अध्यापिका किरण तेजावत ने आभार अभिव्यक्त करते हुए सभी बिजेएस पदाधिकारीयों को धन्यवाद ज्ञापित किया और साथ ही विद्यालय प्रबंधन को भी सहयोग के लिए धन्यवाद दिया कार्यक्रम में संजय लोढ़ा जितेंद्र वैष्णव मुरलीधर माली मधुबाला सोलंकी सुमन सुथार सहित पूरा स्टाफ उपस्थित रहा। साथ ही सभी बच्चों के अभिभावक भी वहां पर उपस्थित रहे और सभी ने कार्यक्रम की भूरी भूरी सराहना की। अंत में विद्यालय के प्राचार्य अशोक जैथलिया ने सभी उपस्थित जनों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों में मानवता, संयम और सद्भाव की भावना को प्रोत्साहित करते हैं।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल