
भीलवाड़ा (Bhilwara) भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान के आईसीएआई अबू धाबी चैप्टर द्वारा 37वें वार्षिक सेमिनार ‘तरंग 2026’ का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन द्वितीय जीसीसी वार्षिक सीए सम्मेलन के साथ संयुक्त रूप से संपन्न हुआ, जिसमें आईसीएआई के सभी छह जीसीसी चैप्टर्स बहरीन, ओमान, कतर, कुवैत, दुबई, आबुधाबी की सक्रिय भागीदारी रही। इस संयुक्त सम्मेलन को क्षेत्रीय स्तर पर चार्टर्ड अकाउंटेंसी पेशे के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है। सेमिनार की थीम ‘तरंग 26’ समुद्र की लहरों की भांति निरंतर, सशक्त और दूरगामी परिवर्तन का प्रतीक रही, जो वैश्विक मंच पर ज्ञान, नवाचार और सहयोग के प्रवाह को दर्शाती है। यह थीम भारत, यूएई और समूचे जीसीसी क्षेत्र के बीच सुदृढ़ होते पेशेवर सहयोग को भी रेखांकित करती है। इस अवसर पर चौप्टर के अध्यक्ष सीए कृष्णन एन.वी. ने बताया कि इस सेमिनार का उद्देश्य चार्टर्ड अकाउंटेंसी पेशे को भविष्य की चुनौतियों के अनुरूप तैयार करना तथा विभिन्न देशों के पेशेवरों के बीच संवाद और अनुभव साझा करने का प्रभावी मंच प्रदान करना है। चैप्टर की सचिव सीए प्रियंका बिड़ला ने जानकारी दी कि दो दिवसीय इस अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में भारत सहित विभिन्न देशों से आए 20 से अधिक प्रतिष्ठित वक्ताओं ने वित्त, नेतृत्व, नवाचार, नीति-निर्माण और भविष्य की वैश्विक अर्थव्यवस्था जैसे विषयों पर अपने विचार साझा किए, जिससे प्रतिभागियों को अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य की व्यापक समझ मिली। सेमिनार में विशेष अतिथि एवं वक्ता के रूप में इब्तिसाम अल सादी, कार्यवाहक सहायक अंडरसेक्रेटरी, औद्योगिक विकास क्षेत्र, यूएई, डॉ. अब्दुल्ला सुलैमान अलहम्मादी, चीफ इनोवेशन ऑफिसर, यूएई न्याय मंत्रालय, मोहम्मद अल हकिम, प्रेसिडेंट दृ ब्तलचजव.बवउ, यूएई, हाशिम कुदसी, को-फाउंडर एवं मैनेजिंग पार्टनर दृ लिवा कैपिटल एडवाइजर्स, राघव चढा, राज्यसभा सांसद, भारत, तथा इरफान पठान पूर्व भारतीय क्रिकेटर एवं कमेंटेटर प्रमुख रूप से शामिल रहे। कार्यक्रम में आईसीएआई के अध्यक्ष सीए चरण जोत सिंह नंदा ने अपने प्रेरक उद्बोधन में पेशेवर उत्कृष्टता, नवाचार और वैश्विक दृष्टिकोण अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाले ॅव्थ्। 2-0, जो चार्टर्ड अकाउंटेंसी पेशे का सबसे बड़ा वैश्विक उत्सव है, उसमें अधिक से अधिक सदस्यों से भागीदारी करने का आह्वान किया। कॉन्फ्रेंस प्रवक्ता सीए निर्भीक गांधी ने बताया कि सेमिनार के दौरान बिज़नेस एक्सीलेंस अवॉर्ड सीए अंकुर अग्रवाल को तथा फाइनेंस एक्सीलेंस अवॉर्ड सीए रामचंद्रन को उनके उत्कृष्ट पेशेवर योगदान के लिए प्रदान किए गए। आयोजन की सफलता में चैप्टर के मुख्य पदाधिकारी उपाध्यक्ष सीए रोहित दायमा एवं कोषाध्यक्ष सीए मोहम्मद शफीक, अनु थॉमस, अंकित कोठारी, मोनिश मोहन, सुमा राजेश, शफीख नेलायील, निर्मल अग्रवाल, हेमलता लिंगमूर्ति, प्रशांत नथवानी, प्रसाद आमरा, राजेश रेड्डी ने आयोजन की सफलता में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम का समापन गाला डिनर एवं प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक पापोन की लाइव संगीत प्रस्तुति के साथ हुआ, जिसने पूरे आयोजन को यादगार बना दिया।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल
