*भीलवाडा (Bhilwara)भारत विकास परिषद्, वीर शिवाजी शाखा द्वारा दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन माहेश्वरी भवन, आज़ाद नगर में बड़े हर्षाेल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रांतीय अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी, शाखा अध्यक्ष सुभाष मोटवानी, सचिव कमलेश बोड़ाना, अनुराग वोहरा एवं वर्षा मित्तल द्वारा दीप प्रज्वलन एवं वंदे मातरम् गायन के साथ किया गया। कार्यक्रम में सामूहिक पारंपरिक भजन, लोकगीत, नृत्य तथा महेश बिड़ला और वर्षा मित्तल के नेतृत्व में मनोरंजक खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। साधारण बैठक में सचिव कमलेश बोड़ाना ने शाखा के वार्षिक कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए आगामी योजनाओं रक्तदान शिविर, प्रांतीय वाद-विवाद प्रतियोगिता और कोटा में होने वाले क्षेत्रीय कार्यकर्ता सम्मेलन की जानकारी दी तथा अधिवेशन में अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता का आह्वान किया। इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष एवं प्रांतीय दायित्वधारियों द्वारा शाखा के सभी कार्यकारिणी सदस्यों और विशिष्ट योगदान देने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। एवं प्रांतीय अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी द्वारा नए सदस्यों को शपथ दिलाई गई। केंद्रीय गतिविधि सदस्य संस्कार मुकेश लाठी ने बताया कि “भारत को जानो” प्रतियोगिता में शाखा की टीम ने कनिष्ठ वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जिसके लिए शाखा को सम्मान पत्र भेंट किया गया। आयोजन में केंद्रीय, प्रांतीय, क्षेत्रीय एवं शाखा स्तर के अनेक गणमान्य दायित्वधारियों ने उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। अतिथियों का स्वागत ढोल-नगाड़ों, कुंकुम तिलक एवं अपर्णा पहनाकर किया गया। सभी को शाखा द्वारा निर्मित वाहन स्टिकर एवं स्मृति चिन्ह (मोबाइल स्टैंड) भेंट किए गए। भोजन प्रसाद प्रभारी मनोज सोनी व मुकेश काबरा ने बताया कि आयोजन में लगभग 200 से अधिक अतिथियों एवं सदस्यों ने सहभागिता की। अल्पाहार से लेकर रात्रि भोजन तक सभी व्यवस्थाएं उत्कृष्ट रहीं। कार्यक्रम का प्रभावशाली संचालन योगेश मित्तल ने किया। अंत में शाखा अध्यक्ष सुभाष मोटवानी ने सभी अतिथियों एवं सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल
