राजसमंद (Rajsamand) देवगढ़ महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली पेडवुमन सामाजिक कार्यकर्ता भावना पालीवाल को नगर में धापूबाई धर्मचंद देरासरिया चैरिटेबल ट्रस्ट, भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति उदयपुर और जिला प्रशासन सामाजिक न्याय विभाग राजसमंद के संयुक्त तत्वावधान आयोजित गरिमामयी समारोह में सम्मानित किया गया। यह सम्मान महामहिम राज्यपाल पंजाब गुलाबचंद कटारिया द्वारा पालीवाल को प्रतीक चिन्ह भेंट कर प्रदान किया गया। इस अवसर पर अतिविशिष्ट अतिथियों के रूप में विधायक भीम हरिसिंह रावत, विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ कुंभलगढ़ विधायक लादुलाल पितलिया सहाड़ा, विधायक ताराचंद जैन उदयपुर, नगर पालिका अध्यक्ष शोभालाल रेगर, देवगढ़ जिला राजसमंद कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा, पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता सहित अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। गौरतलब है कि पेड़वुमन भावना पालीवाल को पूर्व में भी समाज सेवा, महिला सशक्तिकरण और पर्यावरण संरक्षण जैसे क्षेत्रों में किए गए कार्यों के लिए अनेक राष्ट्रीय और क्षेत्रीय सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। वे न केवल वृक्षारोपण और हरित चेतना का अभियान चला रही हैं, बल्कि सामाजिक सरोकारों से जुड़े विभिन्न कार्यों में भी सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। उनका निरंतर प्रयास समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने और आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ, हरित और सशक्त भविष्य देने की दिशा में प्रेरणा का स्रोत है।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
