
बाड़मेर (Barmer) पाण्डवों की नगरी चौहटन की संयम पंथी और सेठिया परिवार की कुलदीपिका शासन रत्न दीक्षार्थी बहिन मुस्कान सेठिया के संयम की अनुमोदना में शनिवार को थार नगरी बाड़मेर तातेड़ परिवार की ओर से वर्षीदान वरघोड़ा आयोजित हुआ। उल्लेखनीय है कि दीक्षार्थी बहिन मुस्कान सेठिया की भागवती दीक्षा दिनांक 16 जनवरी को श्री पालीताणाजी महातीर्थ पर परम पूज्य खरतरगच्छाचार्य, संयम सारथी, श्रीजिन पीयूषसागर सूरीश्वरजी मसा के वरद्हस्ते रजोहरण पाकर अष्टपद प्रेरिका श्री जिनशीशू प्रज्ञाश्रीजी मसा के शिश्यत्व में होना सुनिश्चित है।सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि तातेड़ परिवार की ओर से आयोजित दीक्षार्थी बहिन मुस्कान सेठिया का वर्षीदान वरघोड़ा शनिवार को तातेउ़ निवास कल्याणपुरा जैन धर्मशाला मार्ग से गाजे-बाजे के साथ प्रारम्भ हुआ। वर्षीदान वरघोड़ा कल्याणपुरा से प्रारम्भ होकर तेरापंथ भवन, प्रतापजी की प्रोल, हम्मीरपुरा रोड़ आराधाना भवन से होते हुए शिवकर मार्ग से पुनः कल्याणपुरा मार्ग से उनके निवास पहुंचा जहां दीक्षार्थी बहिन का तातेड़ परिवार की ओर से स्वागत-सत्कार व अभिनन्दन किया गया। वहीं इससे पूर्व वर्षीदान वरघोड़े में संयम के रथ में सवार दीक्षार्थी बहिन मुस्कान सेठिया ने सांसारिक वस्तुओं का त्याग करते हुए उन वस्तुओं का वर्षीदान किया।शा. बाबुलाल मेवारामजी तातेड़ परिवार की ओर से आयोजित वर्षीदान वरघोड़े में बड़ी संख्या में जैन समाज के गणमान्य नागरिक व माताएं-बहिनें शामिल रही।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
